सन्मार्ग संवाददाता
सिलीगुड़ी : रामनवमी के अवसर पर मेयर गौतम देब ने महावीर स्थान स्थित सत्यनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनके साथ बोरो चेयरमैन जयंत साहा सहित अन्य काउंसिलरों की उपस्थिति रही। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने कहा कि रामनवमी हिंदुओं का त्योहार है। इस दिन मंदिर में भगवान की पूजा-अर्चना की गई। भगवान राम के चरण स्पर्श के साथ रामनवमी के दिन की शुरूआत की गई। इसके बाद मेयर गौतम देब ने जगह-जगह बने पेयजल वितरण कैंप का उद्घाटन किया और भक्तगणों व श्रद्धालुगणों में पेयजल का वितरण किया।