सिलीगुड़ी

युवा सशक्तीकरण की मिसाल मायुम सेवक शाखा

14 वर्षों से सिलीगुड़ी में समाज सेवा की अलख जगाने में मारवाड़ी युवा मंच (मायुम) सेवक शाखा सक्रिय है

सिलीगुड़ी में समाज सेवा की अलख जगाने में मारवाड़ी युवा मंच (मायुम) सेवक शाखा विगत 14 वर्षों से सक्रिय है। युवा सशक्तीकरण इसका मुख्य ध्येय है। 'फरिश्ते' परियोजना (साल में एक बार माता-पिता का सम्मान कार्यक्रम), 'प्याऊ' परियोजना (टोटो से ठंडा पेयजल वितरण), स्कूलों का कायाकल्प, पौधरोपण, भोजन वितरण और सबसे बढ़ कर रक्तदान जैसे सेवा कार्यों में यह संस्था अग्रणी है जो कि हर किसी के लिए बड़ी प्रेरणा है। इसे लेकर पेश हैं मारवाड़ी युवा मंच सेवक शाखा के अध्यक्ष नीरज सक्सेरिया से हुई खास बातचीत के अंश :-

आपकी संस्था कब से और किस चीज को लेकर कार्यरत है?

उत्तर : मारवाड़ी युवा मंच सेवक शाखा की स्थापना 2011 में हुई थी। यह संस्था लोगों तक उनकी जरूरत के अनुसार सुविधाएं पहुंचाने को लेकर कार्यरत है। युवा सशक्तीकरण इसका मुख्य ध्येय है। 'अमृत धारा' परियोजना (सार्वजनिक जगहों लोगों को पेयजल की स्थायी परियोजना), 'प्याऊ' परियोजना (टोटो से ठंडा पेयजल वितरण), 'फरिश्ते' परियोजना (साल में एक बार माता-पिता का सम्मान कार्यक्रम), स्कूलों का कायाकल्प, पौधरोपण, भोजन वितरण और सबसे बढ़ कर रक्तदान, मेगा रक्तदान शिविर आयोजन आदि अनेक समाज सेवा कार्यों में हमारी संस्था अग्रणी है।

आपकी संस्था के अब तक के सफर को आप किस रूप में देखते है?

उत्तर : हमारी संस्था काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 2011 से सफर शुरू हुआ था। भारी संख्या में युवा इससे जुड़े हैं। सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दे रहे हैं। इसके द्वारा पाश्चात्य संस्कृति के सकारात्मक पक्ष को अपनाते हुए अपनी पारंपरिक भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने की भी पूरी कोशिश की जा रही है।

अब तक की बड़ी-बड़ी उपलब्धियां क्या है?

उत्तर : मेगा रक्तदान शिविर (एक दिन, एक कैंप) में सबसे अधिक 922 यूनिट रक्त एकत्र किया गया था। उसके लिए मारवाड़ी युवा मंच सेवक शाखा राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत हुई। जल्द ही फिर एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है। वहां भी अच्छी संख्या में यूनिट रक्त संग्रह होने की उम्मीद है।

आगे भविष्य की क्या योजनाएं है?

उत्तर : ज्यादा से ज्यादा युवाओं को संस्था से जोड़ना है। अपने शाखा कार्यालय के लिए जगह खरीदी गई है वहां भव्य भवन बनाना है जहां यूथ एंपावरमेंट का कोर्स शुरू किया जाएगा। उससे जुड़कर लोग आत्मनिर्भर बनने का रास्ता स्वयं ढूंढ पाएंगे। यह कोर्स या तो निःशुल्क होगा या फिर अन्य संस्थानों से काफी कम लागत में कराया जाएगा, जो युवाओं के लिए उनके सामर्थ्य में होगा। इसके तहत टेलरिंग, ब्यूटीशियन कोर्स, टैली कोर्स व अन्य रोजगार सृजन मूलक कोर्स कराए जाएंगे।

क्या संदेश देना चाहेंगे?

उत्तर : हमें अपनी संस्कृति से जुड़े रहना चाहिए और समाज से जुड़ कर कार्य करना चाहिए तभी हम लंबे समय तक समाज के लिए कुछ कर पाएंगे। अगर हम समाज के साथ मिलकर समाज के हित में कार्य करते हैं तभी सबका विकास भी सुनिश्चित होगा। भारत के इतिहास से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, लोग एक दूसरे की मदद के साथ स्वतंत्रता पाने के लिए अपनी जान तक गंवा बैठे। वैसे ही हमें भी समाज के साथ, समाज के विकास के लिए सोचना चाहिए।

मारवाड़ी युवा मंच सेवक शाखा

स्थापना : 2011

वर्तमान सदस्य संख्या : 88

सेवा कार्य : 'फरिश्ते' परियोजना (साल में एक बार माता-पिता का सम्मान कार्यक्रम), 'प्याऊ' परियोजना (टोटो से ठंडा पेयजल वितरण), स्कूलों का कायाकल्प, पौधरोपण, भोजन वितरण और सबसे बढ़ कर रक्तदान, व अन्य समाज सेवा कार्य

SCROLL FOR NEXT