कांग्रस द्वारा विरोध रैली 
सिलीगुड़ी

पक्के पुल के निर्माण की मांग करते हुए मार्च

इस्लामपुर: आज़ादी के सात दशक बाद भी पक्की पुल नहीं बना है। अब भी हज़ारों लोगों को जान जोखिम में डालकर बांस के पुलों से नदी पार करनी पड़ती है। इस्लामपुर ब्लॉक किसान कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर ब्लॉक में दलांचा नदी पर पक्का पुल बनाने की मांग की। संगठन के नेताओं ने डोलांचा ब्रिज से इस्लामपुर HDO कार्यालय तक करीब चार किलोमीटर मार्च किया और इस्लामपुर सबडिवीजन एडमिनिस्ट्रेटर को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आज़ादी के बाद से दलांचा नदी पर कोई पक्का पुल नहीं बना है। स्कूल-कॉलेज के छात्रों और मरीज़ों समेत इलाके के आम लोगों के आने-जाने का एकमात्र ज़रिया एक टूटा-फूटा बांस का पुल है। मानसून के दौरान स्थिति और भी खराब हो जाती है। प्रदर्शनकारियों ने गुस्सा जताया कि गांववालों की इस पुरानी मांग को बार-बार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। उस दिन जुलूस में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हारुन रशीद और किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ज़ाहिदुल इस्लाम के साथ कई पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।

जुलूस के बाद, सबडिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑर्गनाइज़ेशन ऑफिस के सामने एक छोटी सी मीटिंग को संबोधित करते हुए नेताओं ने सत्ताधारी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी चुनाव आते हैं, तो सत्ताधारी पार्टी के नेता और मंत्री पुल को लेकर बड़े-बड़े वादे करते हैं। लेकिन वोट खत्म होने के बाद, वे वादे पूरे नहीं किए जाते। वे पुल को लेकर आम लोगों की भावनाओं के साथ सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस नेतृत्व ने ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम से प्रशासन को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने साफ किया कि अगर अगले 15 दिनों के अंदर दलांचा नदी पर पुल का निर्माण शुरू करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया, तो भविष्य में जिला प्रशासनिक संगठन ऑफिस रायगंज में जाकर घेराव किया जाएगा। उन्होंने जरूरत पड़ने पर बड़ा आंदोलन शुरू करने की भी चेतावनी दी।

SCROLL FOR NEXT