‌fire 
सिलीगुड़ी

भयावह अग्निकांड में कई दुकानें जलकर खाक

सिलीगुड़ी : भयावह अग्निकांड में कई दुकानें जलकर खाक हो गयीl यह घटना भक्ति नगर पुलिस थाने के पीछे बंगला बाजार इलाके में शाम 5 बजे घटीl प्रभावित दुकानों में सब्जी दुकान, ग्रोसरी दुकान, गैस रिफिलिंग, खाने का होटल शामिल थाl जिसे लेकर पुरे इलाके में दहशत फैल गयीl लोग पानी लेकर बुझाने में जुट गएl इधर आग की खबर फैलते ही पुलिस और एक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचीl हालांकि आग इतनी तेजी से फैली की आस पास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लियाl जिसके बाद 2 और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयीl वही, सूचना देने के 1 घंटे बाद घटनास्थल पर दमकल के पहुँचने को लेकर दमकल विभाग की भूमिका पर सवाल उठने लगेl

SCROLL FOR NEXT