KPP members protesting in front of SDO office 
सिलीगुड़ी

6 सूत्री मांगों को लेकर केपीपी का प्रदर्शन

सन्मार्ग संवाददाता

सिलीगुड़ी : कामतापुर पीपुल्स पार्टी दार्जिलिंग जिला कमेटी के सदस्य 6 सूत्री मांगों को लेकर महकमा शासक कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। शुक्रवार को उन्होंने महकमा शासक कार्यालय में 6 सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के लिए सौंपा। मांगों में उत्तर बंगाल के 8 अलग-अलग जिलों से लेकर अलग कामतापुर राज्य का गठन, एक एकल कामतापुरी भाषा अकादमी का गठन समेत कई अन्य मांगें शामिल थीं। साथ ही इस दिन महकमा शासक को ज्ञापन सौंपते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लिए 2 मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा गया।

इस दिन संगठन के सदस्यों ने कहा कि उत्तरबंगाल में घुसपैठ बढ़ रहा है। बांग्लादेश व पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद का इस प्रकार जाल फैलाया गया है कि प्रतीत होता है कि कहीं उत्तर बंगाल में आतंकवादी हमला न हो। जिसे देखते हुए सरकार व्यवस्था लेना चाहिए। हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री और गृह मंत्री इन सभी मुद्दों पर कार्रवाई करें। उन्होंने इन मांगों को पूरा नहीं किए जाने पर आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी।

SCROLL FOR NEXT