Rakesh Garg and others releasing the poster 
सिलीगुड़ी

नॉलेज फेस्ट 2025 का आयोजन 18 मई को

सन्मार्ग संवाददाता

सिलीगुड़ी : रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन आगामी 18 मई को सिलीगुड़ी के उत्तर बंग मारवाड़ी भवन में नॉलेज फेस्ट 2025 का आयोजन करने जा रहा है। इस बात की जानकारी संवाददाता सम्मेलन कर दी गई। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष राकेश गर्ग, सचिव मनोज सोवासरिया, कोषाध्यक्ष भीम सेन गोयल, परियोजना अध्यक्ष संदीप घोषाल, गौतम देबनाथ के साथ-साथ डीजी और एजी ने भाग लिया, जिन्होंने फेस्टिवल के उद्देश्यों और महत्व के बारे में जानकारी साझा की।

उन्होंने भाग लेने वाले स्कूलों की संख्या बताई और इस बात पर जोर दिया कि कैसे छात्र क्विज़, वाद-विवाद और अंताक्षरी जैसी आकर्षक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी रचनात्मकता, आलोचनात्मक सोच और नेतृत्व कौशल का प्रदर्शन करेंगे। बताया गया है कि नॉलेज फेस्ट 2025 छात्रों को उनके नियमित शैक्षणिक माहौल से परे एक गतिशील मंच प्रदान करता है, जिससे वे अपनी प्रतिभा को व्यक्त कर सकते हैं, विभिन्न संस्थानों के साथियों के साथ बातचीत कर सकते हैं और बाहरी दुनिया से जुड़ सकते हैं, जो आज के तेज-तर्रार और लगातार विकसित हो रहे वैश्विक परिदृश्य में एक आवश्यक कौशल है।

SCROLL FOR NEXT