सिलीगुड़ी

तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल कर एक महिला को मार डाला

सन्मार्ग संवाददाता, सिलीगुड़ी ः शहर के इस्कॉन मंदिर रोड स्थित मुख्य चौराहे पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल कर एक महिला को मार डाला। मृतका की पहचान उसी मुख्य चौराहा की निवासी मालती रॉय के रूप में हुई है। बताया जाता है कि आए दिन की तरह इस दिन भी उक्त महिला आशीघर पुलिस चौकी के एक पुलिस वाले संग बाइक पर सवार होकर आ रही थी। हालांकि, वह पुलिस वाला उसका पति नहीं है। स्थानीय लोगों की मानें तो उस महिला का पुलिस वाले के साथ अवैध संबंध था। गुरुवार सुबह जब वे जा रहे थे तो इस्कॉन मंदिर रोड के मुख्य चौराहा पर पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक आया और उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसका साथी पुलिस वाला महिला को बचाने व मदद करने के बजाय उसे मरा छोड़ घटनास्थल से भाग गया।
इधर, आसपास के लोगों ने घातक ट्रक को रोक लिया व चालक को पकड़ कर रखा। मामले की सूचना पा कर स्‍थानीय 40 नंबर वार्ड के पार्षद राजेश प्रसाद शा भी घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, भक्तिनगर थाना और आशीघर चौकी की पुलिस भी आई। उस पुलिस टीम में वह पुलिस वाला भी था जो महिला साथी को मरा छोड़ कर भाग खड़ा हुआ था। उसे देख कर इलाके के लोग आक्रोशित हो उठे। लोगों के आक्रोश को देखते हुए अन्य पुलिस अधिकारियों ने उस पुलिस को पुलिस वैन में सवार कर वहां से वापस भेज दिया। तब, इलाके के लोग और आक्रोशित हो उठे। पुलिस व लोगों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई।
किसी तरह आक्रोशित लोगों से बचते-बचाते पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनबीएमसीएच) भिजवाया। वार्ड 40 के पार्षद राजेश प्रसाद शा ने कहा कि ट्रक से कुचल कर जिस महिला की मौत हुई है वह एक सामाजिक कार्यकर्ता थी। समाज सेवा कार्यों में लगी रहती थी। हालांकि, लगभग सभी जातने हैं कि उसका पुलिस वाले के साथ भी अवैध संबंध था। इस मामले में पुलिस आवश्यक कार्रवाई नहीं करती है तो हम लोग बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

SCROLL FOR NEXT