The accused in police custody 
सिलीगुड़ी

पानी व जूस पैकेट की आड़ में विदेशी सिगरेट की तस्करी, 2 गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता

सिलीगुड़ी : कंटेनरों में जूस व पानी के पैकेटों की आड़ में लगभग करोड़ों रुपये के मुल्य की विदेशी सिगरेट की तस्करी की योजना को पुलिस ने छापेमारी कर नाकाम कर दिया। बताया जा रहा है कि गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर फांसीदेवा थाने की पुलिस ने शुक्रवार देर रात फूलबाड़ी के घोषपुकुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 के पावर हाउस इलाके में छापेमारी की। वहां से एक 12 पहियों वाला कंटेनर जब्त किया गया।ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी कंटेनर की तलाशी लेते समय हैरान रह गए।

कंटेनर में जूस के पैकेट व पानी के बोतलों की आड़ में बड़ी मात्रा में विदेशी सिगरेट छिपाई गई थी। रात भर चली तलाशी के दौरान चार प्रकार की विदेशी सिगरेटों के कुल 214 डिब्बे बरामद किए गए। पुलिस ने इस घटना में कंटेनर के चालक फजल अहमद और उपचालक इरशाद खान को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों लोग असम के निवासी हैं। पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि सिगरेटों को तस्करी के लिए गुवाहाटी से मुंबई ले जाया जा रहा था। पुलिस ने कंटेनर भी जब्त कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों को शनिवार को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया तथा इस गिरोह में शामिल बाकी लोगों की तलाश शुरू कर दी।

SCROLL FOR NEXT