सन्मार्ग संवाददाता
सिलीगुड़ी : मोबाइल फोन और वीडियो गेम के युग में वर्तमान पीढ़ी को खेल खेलने के लिए घर से मैदानों की ओर जाते हुए नहीं देखा जाता है। इसलिए, सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद ने बच्चों में फुटबॉल के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ाने तथा उन्हें मैदान पर वापस लाने के लिए एक अभिनव पहल की है। गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में क्रीड़ा परिषद के सचिव कुंतल गोस्वामी ने कहा कि सिलीगुड़ी शहर में फुटबॉल कार्निवल का आयोजन होने जा रहा है। यह एएफसी फुटबॉल कार्निवल शुक्रवार को शाम 4 बजे से 8 बजे तक सिलीगुड़ी कंचनजंगा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
जिसमें 12 वर्ष से कम आयु के बच्चे भाग लेंगे। उनके स्कूल के शिक्षक और अभिभावक भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्निवल मुख्य रूप से बच्चों में फुटबॉल के प्रति रुचि बढ़ाने तथा उन्हें इस खेल का महत्व समझाने के लिए आयोजित किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रथम डिवीजन फुटबॉल लीग रविवार 25 मई से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुल 16 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही हैं।