Children standing near a food stall  
सिलीगुड़ी

मेरी व्यू चाय बागान प्राथमिक विद्यालय में फूड फेस्टिवल का आयोजन

सिलीगुड़ी : मेरीव्यू चाय बागान प्राथमिक विद्यालय में हाल ही में एक फूड फेस्टिवल का सफल आयोजन किया गया, जिसने बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह की चमक बिखेर दी। फूड फेस्टिवल के दौरान बच्चों के लिए कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी। इसमें पास्ता, मैगी, पूरी, हलवा, चना घुगनी, संतरा, चॉकलेट, दालमोठ, चिप्स के साथ-साथ मिड-डे मील में चिकन भात और चटनी भी शामिल थे। विभिन्न स्वादों का आनंद लेते हुए बच्चों ने न सिर्फ खाने का मज़ा लिया, बल्कि आपसी मेल-जोल और सामाजिक व्यवहार भी सीखा। बच्चों की मुस्कान और उनकी भागीदारी देखकर यह महसूस हुआ कि ऐसे आयोजन विद्यालयी जीवन को कितना जीवंत बना देते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या लाल साहब झा ने कहा कि जब बच्चों को इस तरह की गतिविधियों में शामिल किया जाता है, तो उनका विद्यालय के प्रति लगाव और बढ़ता है। ऐसे आयोजन न सिर्फ बच्चों को स्कूल से जोड़ते हैं, बल्कि उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। कुल मिलाकर, यह फूड फेस्टिवल बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुआ, जिसने शिक्षा के साथ-साथ आनंद और सहभागिता का भी सुंदर संदेश दिया।

SCROLL FOR NEXT