File photo of NBMCH 
सिलीगुड़ी

एनबीएमसीएच के प्रसुति वार्ड में म्युजिक थेरेपी पर जोर

प्रसुति के मानसिक तनाव को कम करने व स्वस्थ बच्चे को जन्म देने के लिए की जा रही पहल, प्रसूति वार्ड के अलावा ऑपरेशन थियेटर में भी लागू करने की है योजना

सन्मार्ग संवाददाता

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज (एनबीएमसीएच) के प्रसूति वार्ड उपचार के एक भाग के रूप में म्युजिक थेरेपी पर जोर दे रहा है। रोगों के इलाज के लिए म्युजिक थेरेपी का उपयोग कोई नई बात नहीं है। भारत सहित विश्व भर के विभिन्न देशों में सरकारी एवं निजी दोनों अस्पतालों में म्युजिक थेरेपी लागू की गई है। पश्चिम बंगाल की स्वास्थ्य प्रणाली में इस दृष्टिकोण को लागू किये जाने के अधिक उदाहरण नहीं हैं।

हालांकि, उत्तर बंगाल मेडिकल में इस पद्धति के अनुप्रयोग पर जोर देने के निर्णय के साथ, चिकित्सा क्षेत्र के भीतर इसका अभ्यास पहले ही शुरू हो चुका है। चिकित्सकों को उम्मीद है कि यह चिकित्सा मातृ मृत्यु दर से निपटने और स्वस्थ बच्चों को जन्म देने में बहुत प्रभावी होगी। प्रसूति विभाग के चिकित्सक डॉ. संदीप सेनगुप्ता के अनुसार, यह थेरेपी मां और बच्चे दोनों के लिए अच्छी रहेगी। विदेशों में किये गये अध्ययनों में इस चिकित्सा के लाभ पाये गये हैं। म्युजिक थेरेपी का अभ्यास विभिन्न देशों में किया जा रहा है। मनोवैज्ञानिक भी कहते हैं कि अच्छा संगीत मन को शांत करता है।

मानसिक तनाव कम करता है. परिणामस्वरूप, रोगी शीघ्र ठीक हो सकता है। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के प्रसूति विभाग में औसतन 100 लोग भर्ती होते हैं और सेवाएं प्राप्त करते हैं। इनमें से 25-30 लोग प्रतिदिन प्रसव पीड़ा लेकर आते हैं। कई गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्धारित समय पर दोबारा भर्ती किया जाता है। जैसे-जैसे प्रसव का समय नजदीक आता है, गर्भवती महिलाओं के मन में चिंता बढ़ती जाती है। वे प्रायः मानसिक रूप से टूट जाते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, मानसिक विकार से महिला और उसके अजन्में बच्चे दोनों की शारीरिक स्थिति खराब हो जाती है। परिणामस्वरूप, प्रसव के दौरान कई समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

कभी-कभी, उत्तर बंगाल मेडिकल सेंटर में मातृ मृत्यु दर बढ़ जाती है। पिछले अप्रैल माह में चार गर्भवती महिलाओं की मृत्यु हो गई थी। अनेक कारणों में से तनाव भी एक था। इसलिए इस बार म्युजिक थेरेपी के जरिए महिलाओं के मानसिक तनाव को कम करने की पहल की जा रही है। संदीप सेनगुप्ता के अनुसार, "बच्चा गर्भावस्था के 13वें सप्ताह से अपनी मां की आवाज पहचान सकता है। इसलिए अगर मां का मन अच्छा है तो अजन्मा बच्चा भी अच्छा होगा। इस थेरेपी को न केवल प्रसूति वार्ड में, बल्कि ऑपरेशन थियेटर में भी लागू करने की योजना है।

SCROLL FOR NEXT