कालचीनी : अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी ब्लॉक के गोदामडाबरी क्षेत्र में बुधवार की रात आतंक और तबाही की रात साबित हुई। एक ही रात एक घर पर दो बार जंगली हाथी ने धावा बोला और इस तांडव में एक बुजुर्ग महिला का आशियाना पूरी तरह तबाह हो गया। पता चला कि बक्सा टाइगर रिजर्व के जंगल से निकले एक दांताल हाथी ने देर रात गोदामडाबरी चौपथी इलाके में प्रवेश किया और शांति नौबाग नामक बुजुर्ग महिला के घर को मिनटों में तोड़ डाला। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हाथी ने पहले घर की दीवारें तोड़ीं और फिर अंदर रखे चावल, आटा सहित सभी राशन सामग्री खा गया। उस समय शांति नौबाग पड़ोसी के घर गई हुई थी, इसलिए उनकी जान बच गई।
लेकिन लौटकर आने पर उन्होंने देखा कि उनका छोटा-सा घर पूरी तरह मलबे में बदल चुका था । इस विषय पर शांति नौबाग ने बताया, मैं अकेले रहती हूं। मेरे पति और बेटा बाहर काम करते हैं। बांस और टिन से किसी तरह छोटा-सा घर बनाया था। लेकिन रात में हाथी ने सब कुछ नष्ट कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण रात में खतरा और बढ़ जाता है। इधर घटना की खबर मिलने पर गुरुवार को अलीपुरदुआर जिला परिषद की सभाधिपति स्निग्धा साइबो और तृणमूल के साताली अंचल अध्यक्ष कैलाश छेत्री मौके पर पहुंचे और पीड़ित बुजुर्ग महिला को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सभाधिपति स्निग्धा शैव ने कहा, “सरकारी नियम के अनुसार वन विभाग द्वारा क्षतिपूर्ति दी जाएगी। साथ ही यदि उन्हें और कोई मदद की आवश्यकता होगी तो प्रशासन उसकी व्यवस्था करेगा।