सिलीगुड़ी

डीएचआर के महोत्सव में कला, संस्कृति और विरासत का जश्न

सिलीगुड़ी ः दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) के ग्रीष्मकालीन महोत्सव में कला, संस्कृति और विरासत का जश्न जारी है। कर्सियांग स्थित एलिसिया प्लेस में इसके जीवंत और आकर्षक कला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला का खूब रंग जम रहा है। इस कड़ी में बॉल पॉइंट पेन दिवस के उपलक्ष्य में बीते मंगलवार को विद्यार्थियों के लिए एक अनूठी बॉल पॉइंट स्केचिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों की उल्लेखनीय भागीदारी रही। वहीं, बुधवार को उत्सव विरासत और पर्यावरण पर आधारित चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे पर नेपाली और हिंदी दोनों भाषा में कविता प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिससे युवा आवाजों को पहाड़, पहाड़ी संस्कृति और विरासत रेलवे के साथ अपने संबंध को व्यक्त करने का एक मंच मिला। ये सभी कला प्रतियोगिताएं नॉर्थ बंगाल पेंटर्स एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित की जा रही हैं।

एलिसिया प्लेस में बुधवार से एक सार्वजनिक चित्रकला प्रदर्शनी का भी शुभारंभ हुआ जो 13 जून तक आगंतुकों के लिए खुली रहेगी। इसमें छात्रों, उभरते कलाकारों और क्षेत्रीय प्रतिभाओं की कृतियों को प्रदर्शित किया गया है। डीएचआर के निदेशक ऋषभ चौधरी ने बताया कि 14 जून को फोटो जर्नलिस्ट पद्मश्री पुरस्कार विजेता सुधारक ओलवे द्वारा एक फोटोग्राफी प्रदर्शनी आयोजित होगी। वह कर्सियांग रेलवे स्टेशन पर फोटोग्राफी और फिल्म निर्माण विषयक एक विशेष मास्टर क्लास भी लेंगे जो सभी के लिए निःशुल्क खुला है। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे सभी कला प्रेमियों, छात्रों, निवासियों और आगंतुकों का इस रचनात्मक उत्सव का हिस्सा बनने के लिए स्वागत करता है।

SCROLL FOR NEXT