सिलीगुड़ी

स्कूलों में गर्मी की छुट्टी बढ़ाने की मांग

सिलीगुड़ी ः बंगीय हिंदू महामंच ने सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी की अवधि बढ़ाने की मांग की है। इसे लेकर मंच की ओर से बुधवार को सिलीगुड़ी शिक्षा जिला के स्कूल निरीक्षक को ज्ञान दिया गया। इसके द्वार मांग की गई है कि जून महीना में गर्मी ने प्रचंड रूप ले लिया है इसीलिए इन दिनों स्कूल चालू नहीं रखा जाए बल्कि गर्मी की छुट्टी जो पहले बेवजह दी गई उसकी अवधि अब ढ़ाई जाए। यदि गर्मी की छुट्टी की अवधि को बढ़ाना संभव नहीं है तो फिर वैकल्पिक रूप में मॉर्निंग स्कूल की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही स्कूलों में पर्याप्त रूप में स्वच्छ पेयजल एवं बिजली के पंखे की हवा विद्यार्थियों के लिए सुनिश्चित हो।

बंगीय हिंदू महामंच के अध्यक्ष विक्रमादित्य मंडल ने कहा कि इधर कुछ ही दिनों की गर्मी में कई स्कूलों से बच्चों के बीमार पड़ने की खबरें आने लगी हैं। अब जब जून की गर्मी और बढ़ेगी तो न जाने उनका क्या हाल होगा। इसीलिए अब जब प्रचंड गर्मी पड़ रही है तभी गर्मी की छुट्टी रखी जाए। उन्होंने इन मांगों पर अविलंब अमल नहीं होने पर आगामी दिनों जिला स्कूल निरीक्षक कार्यालय में कंबल बांटने एवं जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है।

SCROLL FOR NEXT