मिरिक: दार्जिलिंग के लोकसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने संसद के चल रहे सेशन में, मैंने पीएम पोषण स्कीम को लागू करने पर सवाल उठाए थे, जिसमें खास तौर पर दार्जिलिंग और कालिम्पोंग ज़िलों पर फोकस किया गया था। सांसद ने
शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी से मिला लिखित जवाब साझा करते हुए कहां कि,पीएम पोषण बाल वाटिका से क्लास 8 तक के स्कूली बच्चों को गरमा गरम खाना देने के लिए फंड देता है। पूरे देश में इस स्कीम के तहत कुल 11 करोड़ बच्चे और 10.35 लाख स्कूल कवर किए गए हैं। पूरे भारत में, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए, इसके लिए कुल 30 हजार करोड़ दिए गए हैं, जिसमें से केंद्र सरकार ने अपना हिस्सा 21 हजार 5 सौ करोड़ दिया है। उन्होने खुशी व्यक्त करते हुए फ्लैगशिप स्कीम के तहत दार्जिलिंग ज़िले के 1,017 स्कूलों में 20,382 बच्चों को फ़ायदा हो रहा है और कालिम्पोंग ज़िले के 463 स्कूलों में 15,056 बच्चों को फ़ायदा हो रहा है। अभी हर स्कूल के दिन एक गरम पका हुआ पौष्टिक खाना मिल रहा है। उन्होने बताया कि वर्ष 2019 से, दार्जिलिंग और कालिम्पोंग ज़िलों के लिए 77 करोड़ से ज़्यादा मंज़ूर और जारी किए गए हैं।
सांसद बिष्ट ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस स्कीम के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट भी आगे बढ़ रहा है, दार्जिलिंग ज़िले में 1,072 और कालिम्पोंग में 358 "किचन-कम-स्टोर" पहले ही बन चुके हैं।
इसके अलावा, पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र सरकार को बताया है कि हमारे इलाके के बच्चों को 5% फ्लेक्सी-फंड के ज़रिए अंडे और फल भी मिल रहे हैं।लोकसभा सांसद बिष्ट ने भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि , इस योजना पर करीब से नज़र रखूंगा ताकि यह पक्का हो सके कि हमारे दार्जिलिंग हिल्स, तराई और डुआर्स इलाके के हर योग्य बच्चे को पीएम पोषण और केंद्र सरकार की दूसरी स्कीमों के तहत उनका पूरा हक मिले।