सिलीगुड़ी

माकपा की बंगाल बचाओ यात्रा शुरू

कुल 11 सूत्री मांगों को लेकर शुरू हुई यह यात्रा विभिन्न जिलों से होते हुए आगामी 17 दिसंबर को उत्तर 24 परगना जिला के कमरहटी जा कर संपन्न होगी मोहम्मद सलीम ने कहा - वर्तमान समय में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों हिंदू-मुस्लिम कर-करके लोगों में डर का माहौल कायम कर रही है, जनजागरुकता के लिए ही यह यात्रा है

कूचबिहार : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की 'बंगाल बचाओ यात्रा' शनिवार से कूचबिहार जिला के तूफानगंज शहर के डालखेला मैदान से शुरू हो गई। कुल 11 सूत्री मांगों को लेकर यह यात्रा की जा रही है। यह यात्रा विभिन्न जिलों से होते हुए आगामी 17 दिसंबर को उत्तर 24 परगना जिला के कमरहटी जा कर संपन्न होगी।

इस दिन इसके शुभारंभ उपलक्ष्य में माकपा के पश्चिम बंगाल प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम ने तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों पर निशाना साधा। कहा कि, तृणमूल सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है और इसने राज्य व राज्यवासियों को खत्म कर दिया है। अब नया बंगाल बनाना ही हमारा उद्देश्य है और उसी उद्देश्य से यह यात्रा है। हम जगह-जगह जाएंगे। लोगों से मिलेंगे। उनसे बातचीत करेंगे। अपनी बातों को उनके समक्ष रखेंगे। लोगों की बातें सुनेंगे। उनकी समस्याओं के हरसंभव समाधान का प्रयास करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि, वर्तमान समय में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों हिंदू-मुस्लिम कर-करके लोगों में डर का माहौल कायम कर रही है। राज्य में विकास की कहीं कोई बात ही नहीं हो रही। सब कुछ खत्म होने के कगार पर है। ऐसे में लोगों को होशियार होना जरूरी है। उनमें जागरुकता जरूरी है। उसी जनजागरुकता के लिए ही हमारी यह बंगाल बचाओ यात्रा है। इस यात्रा में माकपा की फायर ब्रांड युवा नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी भी सम्मिलित हुईं।

वहीं, दूसरी ओर माकपा की इस यात्रा को लेकर तृणमूल कांग्रेस के कूचबिहार जिला के प्रवक्ता पार्थ प्रतिम राय ने कहा कि, राज्य में वर्तमान में माकपा व उसका पूरा वाममोर्चा जीरो पर है। उन लोगों ने लगातार 34 सालों तक राज्य की सत्ता में रहकर जो राज्य व राज्य की जनता का नाश किया उसी कारण से लोगों ने उन्हें जीरो पर लाकर खड़ा कर दिया। यह बंगाल बचाओ नहीं माकपा बचाओ यात्रा है।

SCROLL FOR NEXT