सिलीगुड़ी ः माकपा की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को डाबग्राम 2 नंबर ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। धरना मंच से वक्ताओं पे ये मांगें रखी कि अविलंब 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना का काम शुरू किया जाए। इस मनरेगा योजना के पहले के बकाया का श्रमिकाें को तुरंत भुगतान किया जाए। मनरेगा योजना के तहत 100 दिनों की जगह 200 दिनों की रोजगार गारंटी दी जाए। वहीं, इस योजना के तहत दैनिक मजदूरी कम से कम 600 रुपये की जाए। इसके साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में वास्तविक कच्चे मकान वाले लोगों के मकान को आवास योजना का लाभ देकर उनका मकान पक्का बना देने और वृद्धावस्था भत्ता, विधवा भत्ता, विकलांगता भत्ता आदि समाज कल्याण योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को निरंतर देने की मांग भी की गई है।
इन मांगों पर अविलंब अमल नहीं होने पर माकपा ने आगामी दिनों और जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है। माकपा की डाबग्राम 2 नंबर एरिया कमेटी की ओर से आयोजित इस धरना प्रदर्शन में माकपा के दार्जिलिंग जिला सचिव समन पाठक, वरिष्ठ नेता दिलीप सिंह व अन्य कई सम्मिलित रहे।