gold  
सिलीगुड़ी

विदेशी सोने के साथ कूचबिहार का युवक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : केंद्रीय राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई में विदेशी सोने की तस्करी के आरोप में कूचबिहार के एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मुजफ्फर हुसैन बताया गया है, जो शीतलकुची का निवासी है। सूत्रों के अनुसार, डीआरआई अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी युवक विदेशी सोना लेकर तस्करी के उद्देश्य से कूचबिहार से सिलीगुड़ी आ रहा है। सूचना के आधार पर खुफिया टीम ने जाल बिछाकर उसे रास्ते में पकड़ लिया।

सिलीगुड़ी लाकर जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से 812 ग्राम विदेशी सोना बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 96 लाख 26 हजार 260 रुपये बताई गई है। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि ये सोने की बिस्कुटें भारत-बांग्लादेश सीमा के रास्ते देश में लाई गई थीं और इन्हें दिनहाटा के रास्ते सिलीगुड़ी में तस्करी के लिए लाया जा रहा था। आरोपी को गुरुवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे सशर्त जमानत मिल गई। वहीं, डीआरआई के अधिकारी अब यह पता लगाने में जुटे हैं कि इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

SCROLL FOR NEXT