सिलीगुड़ी

उत्तर बंगाल सीमांत क्षेत्र के दौरे पर आए बीएसएफ के एडीजी

वर्तमान सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर जीरो-लाइन पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश, भारत-बांग्लादेश सीमा पर मौजूदा सुरक्षा स्थिति और उभरती चुनौतियों की ली जानकारी

सिलीगुड़ी ः बॉर्डर सेक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के पूर्वी कमान के एडीजी महेश कुमार अग्रवाल उत्तर बंगाल सीमांत क्षेत्र के दौरे पर आए हैं। वह उत्तर बंगाल सीमांत क्षेत्र के वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा करने के लिए यहां आए हैं। उनके यहां आगमन पर बीएसएफ के उत्तर बंगाल सीमांत मुख्यालय (कदमतला) में आईजी मुकेश त्यागी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। आईजी फ्रंटियर ने उन्हें भारत-बांग्लादेश सीमा पर मौजूदा सुरक्षा स्थिति और उभरती चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एडीजी ने ऑपरेशनल और प्रशासनिक चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने सैनिकों को वर्तमान सुरक्षा स्थिति के दौरान जीरो-लाइन पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया ताकि आपराधिक तत्वों द्वारा सीमा पार अपराधों के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके। उन्होंने बहादुर सैनिकों के प्रयासों की सराहना भी की।

उसके बाद, उन्होंने जलपाईगुड़ी सेक्टर बीएसएफ के तहत तीन बीघा कॉरिडोर का भी दौरा किया जहां उन्हें डीआईजी जलपाईगुड़ी द्वारा ब्रीफिंग दी गई। तीन बीघा कॉरिडोर में पौधारोपण किया। उन्होंने तीस्ता नदी और दहाग्राम-अंगारपोटा एन्क्लेव के नदी क्षेत्र की ऑपरेशनल और प्रशासनिक चुनौतियों और सीमा क्षेत्र में स्थापित इलेक्ट्रॉनिक निगरानी की प्रभावशीलता की भी समीक्षा की। अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

एडीजी बीएसएफ (पूर्वी कमान) ने सेक्टर मुख्यालय जलपाईगुड़ी में सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया, जवानों के साथ बातचीत की और सीमा सुरक्षा और ऑपरेशनल दक्षता के उच्चतम मानक सुनिश्चित करने में उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने उन्हें उच्चतम मानकों का स्वास्थ्य और फिटनेस बनाए रखने की भी सलाह दी।

SCROLL FOR NEXT