सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट, सिलीगुड़ी के भजपा विधायक शंकर घोष, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के भाजपा विधायक आनंदमय बर्मन व फांसीदेवा के भाजपा विधायक दुर्गा मुर्मू एवं भाजपा के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला के अध्यक्ष अरुण मंडल ने संयुक्त रूप में केंद्र की भाजपा सरकार का उत्तर बंगाल में एक के बाद एक विकास हेतु आभार जताया है। इन सभी ने गुरुवार को संयुक्त रूप में भाजपा के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन किया।
इस अवसर पर राजू बिष्ट ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नया भारत आकार ले रहा है। एक साहसी, बेहतर और आधुनिक भारत। वहीं, हमारे दार्जिलिंग पहाड़, तराई और डुआर्स पीएम मोदी के आर्थिक और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के विजन में सबसे आगे हैं। आगामी 17 जनवरी को पीएम मोदी कोलकाता को गुवाहाटी से जोड़ने वाली भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह हावड़ा-मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी-न्यू कूच बिहार-न्यू बोंगाईगांव-गुवाहाटी (कामाख्या) रूट पर चलेगी। इसके अलावा वह छह नई अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
उन ट्रेनों में, न्यू जलपाईगुड़ी-नागरकोइल अमृत भारत एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी-तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार-एसएमवीटी बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार-मुंबई (पनवेल) अमृत भारत एक्सप्रेस, राधिकापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस व बालुरघाट-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस शामिल हैं। ये नई ट्रेन सेवाएं हमारे क्षेत्र के लोगों के लिए यात्रा को आसान और अधिक किफायती बनाएंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि, कोरोनेशन ब्रिज के वैकल्पिक ब्रिज के लिए टेंडर पहले ही जारी किया जा चुका है। इसके अलावा, नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ने सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग तक वैकल्पिक हाईवे के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने और निर्माण-पूर्व गतिविधियों के लिए टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी, 2026 तय की है। ये परियोजनाएं पूरी होने पर हमारे क्षेत्र में यात्रा, पर्यटन और पहुंच को बदल देंगी। हमारे दार्जिलिंग पहाड़ों, तराई और डुआर्स के लोगों के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के हमारे सामूहिक प्रयास लगातार जारी हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि हमारे युवाओं को आजीविका के अवसरों की तलाश में बाहर पलायन न करना पड़े। हमारा क्षेत्र प्रगति करे और पूरे भारत में सबसे शांतिपूर्ण और प्रगतिशील क्षेत्रों में से एक बने।