सन्मार्ग संवाददाता
सिलीगुड़ी : दक्षिण एशियन अंतरराष्ट्रीय युवा जूडो प्रतियोगिता 2025 में सिलीगुड़ी के नेताजी सुभाष जूडो अकादमी के चार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। यह जूडो प्रतियोगिता शनिवार को भूटान के थिम्पू में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में सिलीगुड़ी के खिलाड़ियों ने अच्छे प्रदर्शन कर पदक जीते। इस वर्ष, अनिताब सिंह, सुप्रिया सिंह, हेनाश्री सिंह और नेहा रॉय ने अकादमी से प्रतियोगिता में भाग लिया। इनमें सुप्रिया सिंह ने 48 किलोग्राम वर्ग में और हेनाश्री सिंघा ने 52 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर देश के साथ सिलीगुड़ी का नाम रोशन किया। इसके अलावा नेहा रॉय ने 44 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। इस असाधारण सफलता पर अकादमी के प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों के परिवारवालों ने खुशी एवं गर्व जताया है।