Picture of the vehicle after damage  
सिलीगुड़ी

पर्यटकों को लेकर दार्जिलिंग जा रही समतल की गाड़ियों पर हमला

- मीटिंग के हालात सुधरने की थी बात, बिगड़ गई बात, 4 गाड़ियों में तोड़-फोड़ - समतल इलाकों के परिवहन और पर्यटन व्यवसायियों में फैला भारी आक्रोश

सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग के पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। शनिवार रात लेबोंग इलाके में पर्यटकों को ले जा रही समतल इलाकों की चार गाड़ियों में अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़ की गई। इस घटना के बाद वाहन चालकों ने दार्जिलिंग सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

इस घटना से समतल इलाकों के परिवहन और पर्यटन व्यवसायियों में भारी आक्रोश फैल गया है। उनका कहना है कि लगातार इस तरह की घटनाएं पर्यटन पर नकारात्मक असर डाल रही हैं और चालकों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर रही हैं। दरअसल, पिछले कुछ समय से पहाड़ी इलाकों के कुछ वाहन चालक समतल इलाकों की गाड़ियों को पहाड़ के पर्यटन स्थलों पर चलने से रोकने की मांग कर रहे हैं। टाइगर हिल, सिटोंग, रॉक गार्डन और लामाहाटा जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों से कई बार समतल इलाकों की गाड़ियों को वापस लौटा दिया गया है। इस विवाद को लेकर दार्जिलिंग जिला प्रशासन ने हाल ही में बैठक भी की थी, जिसमें साफ तौर पर कहा गया था कि पहाड़ और समतल, दोनों इलाकों की गाड़ियों को सभी पर्यटन स्थलों पर चलने की अनुमति होगी।

इसके बावजूद लेबोंग में हुई तोड़फोड़ की घटना ने एक बार फिर हालात की गंभीरता को उजागर कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं, पर्यटन व्यवसायियों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस व्यवस्था करने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि पहाड़ व समतल की गाड़ी चालकों के बीच विगत 29 नवंबर से ही विवाद बना हुआ है। उस दिन एनजेपी में 2 ड्राइवरों के बीच विवाद हो गया था। जिसे पहाड़ बनाम समतल का रंग दे दिया गया। उस मामले को मुद्दा बना कर गत 10 दिनों से पहाड़ के ड्राइवर समतल क्षेत्र के ड्राइवरों को पहाड़ पर पर्यटकों को साइट सीन नहीं कराने दे रहे थे। बीच रास्ते में जहां-तहां रोक दिया जा रहा था। परेशान किया जा रहा है।

इस बाबत प्रशासन के विभिन्न दफ्तरों में गुहार लगाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। हालांकि कई बार विरोध प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन ने बारी-बारी से पहाड़ व समतल के गाड़ी चालकों से बैठक की और समतल की गाड़ियों को पूरे जिले में कहीं भी आने जाने का परमिशन दिया। हालांकि प्रशासन के इस फैसले से पहाड़ के चालकों के बीच नाखुशी देखी गई थी।

ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि पहाड़ के गाड़ी चालकों ने गुस्से में समतल की गाड़ियों पर हमला किया है।

SCROLL FOR NEXT