कूचबिहार: निशित प्रामाणिक को जिस तरह से भूतपूर्व बना दिए हैं इस तरह से वर्तमान भाजपा विधायकों को भी बनाना होगा। साथ ही जिले के 9 विधानसभा सीट में 9 पर जीत हासिल करना होगा । मंगलवार कूचबिहार घुघुमारी कदमतला खेल मैदान में जनसभा से कार्यकर्ताओं के उद्देश्य से तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने यह निर्देश दिया है। मंगलवार घुघुमारी कदमतला खेल मैदान में अभिषेक बनर्जी के द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया। इससे पहले मदन मोहन मंदिर में पूजा अर्चना किया । पूजा अर्चना के बाद वह सीधे जनसभा मैदान के लिए निकले | जनसभा भाषण देते हुए शुरुआत में ही अभिषेक बनर्जी ने भाजपा की सरकार पर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि 2019 से लेकर 2024 तक भाजपा की सरकार ने जो भी वादे किए थे एक भी पूरा नहीं किया है । उनके द्वारा यहां पर एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन दूसरी और हवाई अड्डा तो निर्माण हुआ नहीं बल्कि कूचबिहार से कोलकाता 9 सेट की एक हवाई जहाज चलती है आने वाले 31 जनवरी से वह भी बंद होने जा रहा है । अभिषेक बनर्जी द्वारा एसआईआर में जीवित व्यक्तियों को मृत्यु घोषित कर देने वाले 10 लोगों को इस दिन उनके मंच पर बुलाकर उन्होंने लोगों के सामने चुनाव आयोग को भी निशाना साधा ।
अगर बांग्ला बोलने पर बांग्लादेशी घोषित किया जा रहा है तो फिर शुभेंदु अधिकारी निशित प्रमाणिक ये लोग कौन सी भाषा में बात करते हैं । अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जिस प्रकार से 2024 में निशित प्रमाणिक जैसे कचरा को आप लोग फेंक दिए हैं । 2026 चुनाव में नौ विधानसभा सीटों पर ही जीत हासिल करना होगा । वर्तमान 9 में से 6 सीटों पर भाजपा के विधायक है जिन्होंने कोई काम नहीं किया है आने वाले चुनाव में इन कचरो को भी फेंकना होगा । भाजपा के राज्यसभा सांसद अनंत महाराज का में धन्यवाद ज्ञापन करता हूं क्योंकि उन्होंने पूरे तौर पर यहां के स्थानीय लोगों का एसआईआर के नाम पर परेशान करने का आरोप लगाया है । साथ ही उन्होंने इसे लेकर प्रधानमंत्री तक को पाकिस्तानी होने का दावा किया है ।
असम के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि असम की सरकार हमारे राज्य के लोगों को नर्क नोटिस भेज रहे हैं असम के मुख्यमंत्री यह मत भूले यह गुजरात नहीं है यहां बंगाल है | यहां पर अगर कोई भी जबरदस्ती करने आएगा तो फिर इसका जवाब उन्हें मिलेंगा।
उन्होंने कहा कि मैं 1 महीने बाद वापस आऊंगा आप मुझे जहां कहेंगे मैं वहां पर जाऊंगा और काम करूंगा लेकिन यहां के 9 सीटों पर ही हमें जीत हासिल करनी होगी ।