सिलीगुड़ी

लिफ्ट देने के बहाने युवक से छिनतई, 1 गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : लिफ्ट देने के बहाने गली में ले जाकर दिनदहाड़े एक युवक से रुपये छिनतई की घटना के आरोप में प्रधाननगर थाने की पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। चोरी हुई कुछ धनराशि बरामद कर ली गई है। आरोपी युवक का नाम पिंटू साहा है। वह सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 4 के टिमलपाड़ा इलाके में किराए पर रहता है। यह घटना इस महीने की 5 तारीख को घटी। पता चला है कि राजगंज निवासी शुभज्योति शाह नामक युवक उस दिन सिलीगुड़ी आया था और शहर में जुलूस निकाला गया था, जिससे ट्रैफिक जाम लग गया था। उस अवसर पर, मल्लागुड़ी क्षेत्र में आरोपी ने शुभज्योति को लिफ्ट देने की बात की और उसे स्कूटी पर एक गली में ले गया। वहां उसने युवक की जेब से 700 रुपये, मोबाइल फोन छीन लिया और ऑनलाइन 10,000 रुपये भी उड़ा लिए। बाद में, इस महीने की 8 तारीख को शुभज्योति अपने पिता के साथ सिलीगुड़ी आया और प्रधान नगर पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया। घटना की जांच शुरू की गई और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद 9 तारीख को पिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उसके पास से 8,000 रुपये बरामद करने में सफल रही। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


SCROLL FOR NEXT