सिलीगुड़ी : बचपन से ही भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखने वाला एक युवक बार-बार भर्ती परीक्षा में असफल होने के बाद गलत रास्ते पर चल पड़ा। सेना में भर्ती न हो पाने के दुख में उसने खुद को सेना का जवान बताना शुरू कर दिया और फर्जी सेना कर्मी बनकर घूमने लगा। मामला सामने आने के बाद सेना की खुफिया एजेंसी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भवेश घटानी नामक युवक को सिलीगुड़ी से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा स्थित एक शॉपिंग मॉल में आरोपी सेना की वर्दी पहनकर संदिग्ध तरीके से घूम रहा था।
उसी दौरान मॉल में तैनात सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत विनर्स फोर्स को उस पर शक हुआ। पूछताछ के दौरान युवक की बातों में गंभीर असंगति पाई गई, जिसके बाद उसे मॉल से हिरासत में लेकर माटीगाड़ा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। जांच में सामने आया है कि आरोपी केवल सेना की वर्दी पहनकर ही नहीं घूमता था, बल्कि उसने एक फर्जी सैन्य पहचान पत्र भी बनवा रखा था। पुलिस और सेना की खुफिया एजेंसी ने उसके पास से सेना की वर्दी और नकली आईडी कार्ड जब्त किए हैं।
बताया जा रहा है कि आरोपी दार्जिलिंग का निवासी है और सिलीगुड़ी में रहते हुए वह विदेशों में कुछ लोगों के संपर्क में भी था। जांच के दौरान आरोपी के मोबाइल फोन से कई संदिग्ध मोबाइल नंबर बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में इनमें से दो नंबर पाकिस्तान से जुड़े बताए जा रहे हैं। इन संपर्कों की प्रकृति, उद्देश्य और इसके पीछे किसी बड़े साजिश की आशंका को लेकर सेना की खुफिया एजेंसी और पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।
गुरुवार को आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे आगे की पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिए जाने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस का कहना है कि यह मामला केवल फर्जीवाड़े तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े पहलुओं की भी बारीकी से जांच की जा रही है। फिलहाल, पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस बात की जांच-पड़ताल में जुटी हैं कि आरोपी किन-किन लोगों के संपर्क में था, उसका उद्देश्य क्या था और कहीं इसके पीछे कोई संगठित नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है।