भुलकीमारी गांव के सत्यरंजन बारुई 
सिलीगुड़ी

मालदह के निवासी को CAA के जरिए भारतीय नागरिकता मिली

मालदह: भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बामनगोला ब्लॉक की चांदपुर ग्राम पंचायत के भुलकीमारी गांव के सत्यरंजन बारुई मालदह ज़िले के पहले ऐसे व्यक्ति बने जिन्हें CAA के ज़रिए भारतीय नागरिकता मिली। 8 जनवरी को उनके पास सर्टिफ़िकेट पहुंच गया। इस घटना से उस गांव और ज़िले के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले शरणार्थियों ने राहत की सांस ली। सत्यरंजन ने बताया, हम भारत आ गए। हमारे पास अब तक भारतीय नागरिकता नहीं थी। हम यहां बिना नागरिकता के थे। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की बातों पर भरोसा करके, 5 अगस्त को मैंने CAA फॉर्म भरा और भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई किया। मेरी सुनवाई 25 सितंबर को हुई। 8 जनवरी को मुझे भारतीय नागरिकता का सर्टिफिकेट मिला। हमारे गांव में और भी बहुत से रिफ्यूजी हैं। उनमें से कई ने पहले ही CAA फॉर्म भर दिया है। मुझे देखकर कई लोगों ने फॉर्म भरना शुरू कर दिया है। मैं एक बात कहूंगा, किसी को भी किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए। CAA से सभी को भारतीय नागरिकता मिलेगी।

हबीबपुर के भाजपा MLA जोयल मुर्मू ने कहा BJP ने पकुआहाट में CAA सपोर्ट कैंप लगाया है। सभी को उस कैंप में जाना चाहिए और भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई करना चाहिए।” तृणमूल के डिस्ट्रिक्ट जनरल सेक्रेटरी बिस्वजीत घोष ने इस पर कहा, "हमने पहले भी कहा है कि हम SIR के खिलाफ नहीं हैं। तृणमूल कभी SIR के खिलाफ नहीं थी। लेकिन दो साल का काम दो महीने में नहीं हो सकता। हम इस प्रोसेस के खिलाफ थे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने न सिर्फ इलेक्शन कमीशन बल्कि BJP नेताओं को भी तमाचा मारा है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि पिछले रिकॉर्ड में गड़बड़ी और गलतियों वाले वोटर्स की लिस्ट जारी की जाएगी। वहां माध्यमिक के एडमिट कार्ड जरूर चलेंगे। सुनवाई का समय भी बढ़ाने का आदेश दिया गया है। लेकिन BJP नेता SIR के बारे में लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

SCROLL FOR NEXT