चाय बागान में टहलते हाथी 
सिलीगुड़ी

हाथी को देख तबियत बिगड़ने से व्यक्ति की मौत

जलपाईगुड़ी: हाथी द्वारा पीछा करने पर बक्स अली की मौत हो गई।सोमवार सुबह से ही मालबाजार सबडिवीजन के क्रांति ब्लॉक में जंगली हाथियों की मौजूदगी को लेकर काफी हड़कंप मच गया। क्रांति ब्लॉक के झारमझाग्राम इलाके में तीन जंगली हाथी अचानक इलाके में घुस आए। सुबह करीब 8 बजे, हाथियों के झुंड ने गांव के कई घरों और दुकानों में तोड़फोड़ की।

हाथियों के हमले में झारमझाग्राम के रहने वाले शौकत अली और हसीनुर अली की एक गोशाला पूरी तरह तबाह हो गई। एक और गोशाला और किचन का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क पर खड़ी एक मोटरसाइकिल और एक साइकिल को भी हाथी ने कुचल दिया । क्रांति इलेक्ट्रिक ऑफिस में ड्यूटी पर जाने के दौरान जब अशरफुल आलम का अचानक एक हाथी से सामना हुआ, तो उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए अपनी बाइक छोड़ दी, लेकिन बाद में हाथी ने बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। कैलाशपुर टी गार्डन डिवीजन के कर्मचारी बरिबुल हक की भागने की कोशिश में साइकिल टूट गई और सिर में चोटें आईं।

उन्हें मालबाजार सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसी तरह, दोपहर में भागने की कोशिश में क्रांति ब्लॉक के पुरबा दलाईगांव के रहने वाले लगभग 53 साल के बक्स अली की तबीयत खराब हो गई। हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की खबर मिलते ही अपलचंद वन विभाग के कर्मचारी और क्रांति आउटपोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। फिलहाल, बच्चे समेत तीन हाथी कैलाशपुर टी गार्डन डिवीजन में रह रहे हैं। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक, इंसानों के बसने की वजह से हाथियों को जंगल में वापस भेजने में दिक्कत हो रही है। पद्मश्री करीमुल हक ने नुकसान की जल्द जांच और सही मुआवजे की मांग की है।

SCROLL FOR NEXT