सिलीगुड़ी : पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय सेवक रोड में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर खेल भावना, उत्साह और ऊर्जा से भर उठा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर पी. के. द्विवेदी, अध्यक्ष वी.एम.सी. एवं कमांडर 100 माउंटेन ब्रिगेड रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में सौम्या द्विवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मंगलदीप प्रज्वलन और विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट से हुआ। इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य मनीष कुमार यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत हरित उपहार और पुस्तक देकर किया। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थियों में अनुशासन, एकता और नेतृत्व जैसी गुणों का विकास करते हैं। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने 60 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, फुटबॉल, रिले रेस, योगासन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रांगण में "खेलो और आगे बढ़ो" का नारा गूंजता रहा। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर द्विवेदी ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में विद्यार्थियों को खेल भावना और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है, और खेल जीवन में संतुलन एवं आत्मविश्वास लाते हैं। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। पूरे आयोजन का संचालन शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के सहयोग से अत्यंत सफलतापूर्वक किया गया।