सिलीगुड़ी

75 वर्षीया वृद्धा ने कुएं में छलांग लगा कर की आत्महत्या की कोशिश

सिलीगुड़ी ः एक 75 वर्षीया वृद्धा ने कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। यह दिल दहला देने वाला मामला भक्ति नगर थाना अंतर्गत आशीघर आउटपोस्ट क्षेत्र की श्रीमा सरणी का है। वृद्धा का नाम ज्योत्सना बसाक है। स्थानीय लोगों के अनुसार वृद्धा इससे पहले भी कई बार आत्महत्या की कोशिश कर चुकी हैं। दो दिन पहले भी उन्होंने ने खुद को आग लगा कर आत्महत्या की कोशिश की थी लेकिन परिवार के लोगों ने उन्हें समय रहते बचा लिया था।

इधर, बुधवार दोपहर जब घर पर कम लोग थे तब वृद्धा ने फिर से आत्महत्या की कोशिश की। मगर, उनकी बेटी मुक्ति बसाक ने उन्हें कुएं में छलांग लगाते हुए देख लिया और चिल्लाने लगी। उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े आए। वहीं, सूचना पा कर आशीघर आउटपोस्ट की पुलिस भी आई और अग्निशमन व आपात सेवा दस्ता भी आ गया। उन्होंने काफी मशक्कत के बाद वृद्धा को कुएं से बाहर निकाला। फिर, आनन-फानन उन्हें सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह चिकित्साधीन हैं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वृद्धा लंबे समय से मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह से परेशान हैं। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

SCROLL FOR NEXT