Accused in police custody 
सिलीगुड़ी

नकली हथियार के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता

सिलीगुड़ी : न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने नकली आग्नेयास्त्र और धारदार हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों के नाम जयंत रॉय, शिबू दास और दीपांकर भक्त हैं। शनिवार की रात को एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने गुप्त सूत्र से सूचना मिलने के बाद नगर निगम के वार्ड नंबर 34 में दारूभाटी से सटे एक सरकारी शिशु उद्यान पर छापेमारी अभियान चलाया।

वहां 10 से 12 लोगों का एक समूह पार्क में बैठकर असामाजिक गतिविधियों में लिप्त था। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि बाकी लोग भागने में सफल रहे। गिरफ्तार लोगों के पास से एक नकली पिस्तौल, रॉड, बेसबॉल बैट, टॉर्च और कई धारदार हथियार बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, यह समूह क्षेत्र में लोगों को नकली पिस्तौल दिखाकर लूटने की योजना बना रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों को रविवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया और बाकि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

SCROLL FOR NEXT