जब्त प्रतिबंधित कैप्सूल व आरोपियों के साथ पुलिस  
सिलीगुड़ी

24 हजार प्रतिबंधित कैप्सूल जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

 बीरपाड़ा: अलीपुरदुआर जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर बीरपाड़ा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नशा तस्करी की एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने 24 हजार के प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल के साथ दो तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलीपुरदुआर जिला पुलिस को गुप्त सूत्रों से खबर मिली थी कि, बीरपाड़ा इलाके से होकर नशीले पदार्थों की बड़ी खेप ले जाई जाने वाली है। सूचना मिलते ही बीरपाड़ा थाना प्रभारी नयन दास के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। इस अभियान में जिला पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की भी सक्रिय भूमिका रही। बुधवार देर रात बीरपाड़ा के पावर ग्रिड के पास नाका चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान एक संदिग्ध ऑल्टो कार को रोककर तलाशी ली गई। कार में दो लोग सवार थे। जब पुलिस ने गाड़ी की गहन तलाशी ली तो अंदर से नशीले पदार्थों से भरे सैकड़ों डिब्बे बरामद किए गए।

इस मामले में मुजनाई चाय बागान क्षेत्र के निवासी प्रभात उरांव और प्रेम भूषण मिंज को गिरफ्तार किया गया है। बीरपाड़ा थाना प्रभारी नयन दास ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर समय रहते कार्रवाई की गई, जिससे नशे की बड़ी खेप बाजार में पहुंचने से पहले ही पकड़ी गई। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गुरुवार को दोनों को अलीपुरदुआर अदालत में पेश किया गया। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।

SCROLL FOR NEXT