अलीपुरदुआर : पेट्रोल पंप शूटआउट मामले की जांच में जुटकर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने पिस्तौल व कारतूस बरामद किए है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम शुभंकर पाल व शंकर दास हैं। दोनों अलीपुरदुआर जंक्शन क्षेत्र के निवासी हैं। मालूम हो कि विगत सोमवार को हाल ही में अलीपुरदुआर जिले के समुकतला थाना क्षेत्र के चतलाताला इलाके के पेट्रोल पंप पर शूटआउट की घटना घटी थी। उसदिन रात को तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर तीन बदमाश पेट्रोल पंप पर लूट के मकसद से हमला बोला था। मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी पर फायरिंग कर दी थी और उसके बाद वे फरार हो गए थे। गोली लगने से पेट्रोल पंप कर्मचारी अजय मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। जांच-पड़ताल के आधार पर पुलिस ने तीन बदमाशों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया। अलीपुरदुआर के एसडीपी श्रीनिवास एमपी ने शनिवार को इस गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए कहा शूट आउट मामले में गिरफ्तार आरोपियों के पास से पिस्तौल व कारतूस बरामद किये गये हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वे पैसे लूटने के इरादे से पेट्रोल पंप में हमला किये थे। पुलिस घटना में शामिल तीसरे आरोपित को भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी।
स्थानीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि गिरफ्तार आरोपी शंकर दास तृणमूल पंचायत सदस्य का बेटा है। उसकी मां विवेकानंद 2 नंबर ग्राम पंचायत की तृणमूल पंचायत सदस्य है। इस मामले के प्रकाश में आते ही राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गये हैं।
तृणमूल सभी असामाजिक तत्वों को आश्रय देती है : मिठू दास
भाजपा के अलीपुरदुआर के जिलाध्यक्ष मिठू दास ने कहा ग्राम पंचायत की तृणमूल पंचायत सदस्य का बेटा गोलीकांड में गिरफ्तार हुआ है। इससे यह प्रमाणित होता है कि तृणमूल कांग्रेस सभी असामाजिक तत्वों को आश्रय देती है। यही सत्तारूढ़ पार्टी की संस्कृति है। आरोपियों की गिरफ्तारी लिए प्रशासन के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया।
पश्चिम बंगाल में अवैध हथियार ला रही है भाजपा : सौरभ चक्रवर्ती
इस विषय पर अलीपुरदुआर के तृणमूल नेता सौरभ चक्रवर्ती ने कहा सत्ताधारी दल कभी भी समाज विरोधियों को आश्रय नहीं देता है। भाजपा द्वारा ही विभिन्न राज्यों से अवैध हथियारों को पश्चिम बंगाल में लाया गया है ताकि यहां अशांति का वातावरण तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा इस मामले में गिरफ्तार युवक पंचायत का बेटा है तो क्या हुआ कानून अपना काम करेगा और पुलिस को भी यह देखना उचित है कि इतने हथियार कहां से आ रहे हैं। उन्होंने कहा अवैध क्रियाकलाप करनेवालों को तृणमूल कांग्रेस किसी भी हाल में समर्थन नहीं करता है। ऐसे आरोपियों का तृणमूल से कोई संपर्क नहीं है।