शिक्षा

7 अगस्त को आ सकते हैं डब्ल्यूबीजेईई के नतीजे

डब्ल्यूबीजेईई ने दी इसकी जानकारी

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के प्रमाण पत्र संबंधी अधिसूचना के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर सवाल उठाये हैं। हाईकोर्ट ने हाल ही में राज्य की अधिसूचना पर अंतरिम रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उस आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी। तब से यह सवाल उठ रहा है कि ऐसे में डब्ल्यूबीजेईई के नतीजे कब आएंगे! आखिरकार इस सवाल का जवाब डब्ल्यूबीजेईई ने गुरुवार को दे दिया है।

डब्ल्यूबीजेईई के अनुसार परिणाम प्रकाशित करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त तय की गई है। परिणाम समय पर नहीं आने से अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है, साथ ही छात्र-छात्राओं की चिंता भी बढ़ गई है। वजह यह है कि कई ऐसे छात्र हैं जो उच्च माध्यमिक की परीक्षा पास कर चुके हैं और डब्ल्यूबीजेईई की परीक्षा भी दी थी। नतीजे प्रकाशित नहीं होने के कारण उन्हें इच्छानुसार कॉलेज में प्रवेश नहीं मिला।

इस दिन, डब्ल्यूबीजेईई की अध्यक्ष सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने कहा कि परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित की गई थी। सब कुछ ठीक से हुआ। कहीं से कोई शिकायत नहीं आयी। बोर्ड ने 5 जून को परिणाम प्रकाशित करने की योजना बनायी थी। हमने उसी अनुसार तैयारी भी की थी। ओबीसी से जुड़ा मामला लंबित हो गया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 28 जुलाई को एक फैसला सुनाया।

उच्च शिक्षा विभाग ने हमें बुधवार को एक आदेश भेजा, जिसके मद्देनजर हमने एक अधिसूचना जारी की कि उम्मीदवार जल्द से जल्द अपनी सामाजिक श्रेणी अपडेट करें। हमने छात्रों को एक लिंक प्रदान किया है। उम्मीदवारों को इसे अपडेट करना होगा। यह सुविधा दो दिनों तक उपलब्ध रहेगी। हमने सभी उम्मीदवारों को एसएमएस भेज दिए हैं। उम्मीद है कि हम 7 अगस्त को परिणाम प्रकाशित कर पाएंगे।

SCROLL FOR NEXT