शिक्षा

विवेकानंद कॉलेज को नैक के तहत ए+ ग्रेड दिया गया

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : ठाकुरपुकुर स्थित विवेकानंद कॉलेज को इस बार राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा ए+ ग्रेड प्रदान किया गया है। कॉलेज को यह मान्यता राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) से अपने प्लैटिनम जयंती वर्ष में प्राप्त हुई है। विवेकानंद कॉलेज को सीजीपीए स्कोर 3.28 प्राप्त हुआ है। हालांकि इस कॉलेज को वर्ष 2016 में नैक की ओर से ग्रेड 'ए' दिया गया था। इस संबंध में कलकत्ता विश्वविद्यालय से सहायता प्राप्त इस कॉलेज के टीचर इंचार्ज नबकिशोर चंदा ने कहा कि कॉलेज के शिक्षकों और शैक्षणिक कर्मचारियों से लेकर छात्रों तक, सभी इस परिणाम से खुश हैं। इसके बाद हमे और नए तरीके से व अधिक काम करने का प्रोत्साहन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि कॉलेज ने पहले ही कई नए पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई है। आने वाले दिनों में पैथोलॉजिकल प्रशिक्षण, नर्सिंग प्रशिक्षण जैसे कुछ और पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे।

SCROLL FOR NEXT