कोलकाता : उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के इच्छुक छात्रों के लिए विद्यासागर विश्वविद्यालय ने पीएचडी में दाखिले का अवसर प्रदान किया है। विश्वविद्यालय द्वारा विज्ञान, कला और वाणिज्य—तीनों संकायों के अंतर्गत कई विषयों में पीएचडी करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।कला संकाय के अंतर्गत बंगला, अंग्रेज़ी, इतिहास, भूगोल, दर्शन, पर्यावरण विज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, मानवविज्ञान, सांताली और लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस जैसे विषयों में शोध करने का अवसर मिलेगा। वाणिज्य संकाय में वाणिज्य और प्रबंधन विषय में पीएचडी की सुविधा उपलब्ध है। वहीं विज्ञान संकाय में वनस्पति विज्ञान, गणित, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, फिशरीज साइंस, लाइफ साइंसेज, माइक्रोबायोलॉजी तथा बायोमेडिकल लैबोरेटरी साइंस एंड मैनेजमेंट सहित कई विषयों में पीएचडी की जा सकेगी।
विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार, विभिन्न विषयों में सीटों की संख्या निर्धारित की गई है। इनमें अर्थशास्त्र विभाग में सर्वाधिक 16 सीटें उपलब्ध हैं। अन्य विषयों में भी सीमित संख्या में सीटें रखी गई हैं, जिनका विवरण आधिकारिक अधिसूचना में दिया गया है। पीएचडी में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा निर्धारित योग्यता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही, उम्मीदवार के पास राष्ट्रीय या राज्य स्तर की मान्य फेलोशिप होना आवश्यक है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना में दिए गए लिंक के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है। पीएचडी प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय की आधिकारिक अधिसूचना देखने की सलाह दी गई है।