REP
शिक्षा

राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में दो दिनों की छुट्टी की घोषणा

पहाड़ी स्कूलों के मामले में प्रभावी नहीं है यह आदेश

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में एक बार फिर छुट्टी की घोषणा की गई है। जैसा कि आप जानते हैं कि गर्मी की छुट्टियों के बाद सभी सरकारी स्कूल खुल गए हैं। हालांकि दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भीषण गर्मी की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि बीरभूम, बांकुड़ा और पुरुलिया में गर्मी काफी ज्यादा है। भीषण गर्मी के कारण छात्रों के बीमार होने की खबरें भी आ रही हैं। राज्य शिक्षा विभाग ने जानकारी दी है कि कुछ जिलों में गर्मी की वजह से लू जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस कारण से राज्य के सभी सरकारी और सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में शुक्रवार और शनिवार यानी 13 और 14 जून को स्कूल में छुट्टी रहेगी। हालांकि यह आदेश पहाड़ी स्कूलों के मामले में प्रभावी नहीं है। जानकारी के मुताबिक बच्चों के साथ शिक्षक भी स्कूल आते-जाते बीमार पड़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार को अलीपुरदुआर के विधायक सुमन कांजीलाल ने विधानसभा में शून्यकाल के दौरान फिर से स्कूलों में छुट्टी करने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा था कि उत्तर बंगाल में तापमान बढ़ रहा है, ऐसे में स्कूलों की छुट्टी कर देनी चाहिए। ऐसे में गुरुवार को शिक्षा विभाग ने अगले दो दिनों की छुट्टी का आदेश दिया है। अगर जरूरत पड़ी तो राज्य सरकार एक बार फिर गर्मी की छुट्टी पर पुनर्विचार कर सकती है।

SCROLL FOR NEXT