शिक्षा

यह छात्र भविष्य में बढ़ाएंगे हिंदी भाषा का गौरव...

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : मंगलवार काे सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कुछ देर की अंतराल पर घोषित किया गया। अन्य परीक्षाओं की तरह ही छात्रों ने सीबीएसई की परीक्षा में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। चाहे वह 10वीं के छात्र हों, या फिर 12वीं के छात्र, सभी ने अन्य विषयों के साथ ही हिंदी भाषा में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। कुछ छात्रों ने 90 से अधिक, तो कुछ छात्रों ने तो हिंदी में 100 में 100 अंक प्राप्त करके रिकॉर्ड तोड़ दिया है। छात्रों ने हिंदी में इतने अच्छे अंक हासिल करके भाषा का मान तो बढ़ाया ही, इसके अलावा सभी को गौरवान्वित किया है। सुशिला बिड़ला गर्ल्स स्कूल की छात्रा प्राची शाह ने सीबीएसई 12वीं में हिंदी भाषा में पूरे 100 अंक प्राप्त किये हैं। उसने कहा कि वह भविष्य में सीए बनना चाहती हैं। हालांकि उसे हिंदी भाषा में काफी रूची है इसी वजह से वह इस भाषा को लेकर भी काम करती रहेंगी। उसने अपने इतने अच्छे अंकों का श्रेय अपने शिक्षक व मां-बाप को दिया है। लक्ष्मीपत सिंघानिया अकादमी के छात्र आध्यान टिकमानी ने हिंदी में 98 अंक प्राप्त किया है। उसने बताया कि वह किसी भी विषय के लिए अलग से ट्यूशन नहीं लिया करते थे। वह आगे की पढ़ाई साइंस लेकर करना चाहता है। बीडीएम इंटरनेशनल स्कूल के छात्र आदित्य रे ने हिंदी में 98 अंक प्राप्त किया है। वह सीए की पढ़ाई कर रहे हैं। उसने अपने इतने अच्छे अंकों का श्रेय अपनी स्कूल की हिंदी शिक्षिका को दिया है। साथ ही बताया कि सभी विषयों में सबसे ज्यादा अंक उसने हिंदी में हासिल किया है। इसके अलावा बीडीएम इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा अन्य भारद्वाज ने हिंदी में 98 अंक प्राप्त कर अपने स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया है।डीपीएस रूबी पार्क की छात्रा तनिशि दत्ता ने हिंदी में 100 अंक प्राप्त किया है। वह साइंस लेकर आगे की पढ़ाई करेगी। वह जेईई के लिए तैयारी कर रही है। इसी स्कूल की छात्रा आर्चीशा मौलिक ने भी हिंदी में 100 अंक प्राप्त किया है। वह साइंस लेकर आगे मेडिकल या फिर रिसर्च के क्षेत्र में जाना चाहती है। उसने कहा कि उसे स्कूल की हिंदी शिक्षिका अंजू मैम ने काफी मद्द की जिस वजह से वह इतना अच्छा स्कोर कर पाई है।

SCROLL FOR NEXT