REP
शिक्षा

प्रदर्शनकारी शिक्षकों के प्रतिनिधि को विधाननगर थाना पुलिस ने दोबारा किया तलब

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : विकास भवन में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में शिक्षकाें के प्रतिनिधि महबूब मंडल को पुलिस ने फिर नोटिस भेजा है। इस बार नोटिस महबूब मंडल के बर्द्धमान स्थित घर पर भेजा गया है। पुलिस द्वारा उनके घर पर भेजे गए नोटिस की फोटो जारी करते हुए महबूब ने कहा कि मैंने दीवार पर एक नोटिस देखा। उसमे लिखा था कि विधाननगर थाने में मुझे मंगलवार दोपहर 3 बजे बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि वह बीमार हैं, फिर भी उन्होंने पुलिस को फोन करके जानकारी दी की उन्हें इस नोटिस के बारे में थोड़ा पहले पता चला। इसलिए थाने पहुंचने में थोड़ी देरी हो जाएगी। उन्होंने पुलिस को कहा कि वह शाम 4.30 बजे विधाननगर थाने पहुंच जाएंगे। बता दें कि कुछ दिनों पहले शिक्षकों ने विकास भवन के सामने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान माहौल थोड़ी उत्तेजनापूर्ण हो गई थी, जिसमें शिक्षकों पर सरकारी संपत्ती को नुकसान पहुंचाने समेत कई आरोप लगे थे। पुलिस ने उस घटना में महबूब मंडल समेत 5 शिक्षकों को पहले ही तलब कर लिया था। हालांकि पुलिस ने महबूब मंडल को दोबारा तलब किया है। महबूब ने कहा कि पुलिस ने बुलाया है, इसलिए हम जरूर जाएंगे। लेकिन जब तक हमारी नौकरी सुरक्षित नहीं हो जाती, हम प्रदर्शन का रास्ता नहीं छोड़ेंगे।

SCROLL FOR NEXT