शिक्षा

विधाननगर नाॅर्थ पुलिस की ओर से प्रदर्शनकारी शिक्षकों को थाने में किया गया तलब

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में फिलहाल 5 शिक्षकों व शिक्षाकर्मियों को विधाननगर नॉर्थ थाना में तलब किया गया है। विकास भवन के सामने आंदोलन कर रहे बेरोजगार शिक्षकों के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ऐसे में इस बार 5 चिन्हित शिक्षकों को 21 मई को सुबह 11 बजे थाने में उपस्थित होने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 10 और लोगों की पहचान की है और उन्हें भी पत्र भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को विकास भवन के सामने तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी। स्थिति ऐसी हो गई थी कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। इस दौरान कई लोगों काे गंभीर चोटें लग गई थी। किसी के सिर में, तो कुछ शिक्षकों के हाथ पैड़ में चोटें आई थी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नौकरी गंवाने वाले शिक्षकाें द्वारा विकास भवन का घेराव कर प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके बाद प्रदर्शनकारी शिक्षकों पर विकास भवन के कर्मचारियों को रोकने व धमकाने का आरोप लगाया गया। इन्हीं घटनाओं के कारण पुलिस द्वारा शिक्षकों को थाने में तलब किया गया है।

SCROLL FOR NEXT