शिक्षा

सेंट्रलाइज्ड पोर्टल की मेधा लिस्ट 7 अगस्त को होगी प्रकाशित

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सरकार ने उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश की समय सीमा नहीं बढ़ायी है। पहले चरण की मेरिट सूची 7 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी। शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने अपने एक्स हैंडल पर यह जानकारी दी। पिछले पांच दिनों में लगभग 3000 छात्रों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है।

ब्रात्य ने अपनी पोस्ट में लिखा, सेंट्रलाइज्ड पोर्टल के माध्यम से प्रवेश के लिए बुधवार शाम 6 बजे तक 3 लाख 59 हजार 114 छात्रों ने अपना नाम दर्ज कराया है। सेंट्रलाइज्ड पोर्टल पर कुल 20 लाख 59 हजार 760 लोगों ने आवेदन किया है। पंजीकृत छात्रों में 4311 अन्य राज्यों के छात्र हैं। उन्होंने यह भी बताया कि चैटबॉट वीणा ने 52,525 प्रश्नों के उत्तर दिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने उन सभी आवेदकों से अनुरोध किया है कि जिन्होंने अपनी जाति का उल्लेख नहीं किया है कि वे पोर्टल के माध्यम से तुरंत ऐसा करें।

गौरतलब है कि 1 अगस्त की रात 11:59 बजे तक आवेदक सेंट्रलाइज्ड पोर्टल के माध्यम से अपने जाति प्रमाण पत्र और प्रवेश वरीयता में बदलाव कर सकते हैं। आवेदन के अंतिम तिथि बढ़ायी जाने के 10 दिन बाद, राज्य के महाविद्यालयों में लगभग 8000 नाम पंजीकृत हुए हैं।

SCROLL FOR NEXT