शिक्षा

शिक्षकों का कहना, हम ही खून बहा रहे हैं, हम ही कराह रहे हैं, फिर भी किया जा रहा है मामला दर्ज

सन्मार्ग संवाददाता

काेलकाता : बेरोजगार शिक्षक अपना हक मांगने के लिए लगातार डटे हुए हैं। गुरुवार को विकास भवन के पास उत्पन्न हुए तनाव के बाद कुछ शिक्षकों काे थाने बुलाया गया है। उपस्थित नहीं होने पर गिरफ्तार करने की भी चेतावनी दी गई है। इसे लेकर प्रदर्शनकारी शिक्षक चिन्मय मंडल ने कहा कि हमें सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सरकारी कर्मचारियों को धमकाने के लिए बुलाया गया है। अगर कोई नहीं आता है तो धारा 35(6) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। हम जानना चाहते हैं कि इस तरह से एफआईआर दर्ज करने, नई धाराओं के तहत मामला दर्ज करने, अलग से समन जारी करने का क्या कारण है? हम ही थे जिन्हें लाठियां मारी गईं, हम ही थे जिनके खून बह रहे थे, हम ही थे जो दर्द से कराह रहे थे और फिर से हमारे खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की जा रही है। हमारी नौकरियां चली गईं, हम शांति से खड़े थे, हमारे हाथ में कोई लाठी नहीं थी, हमारे हाथ में कोई हथियार नहीं था और फिर से हमें केस करके बुलाया जा रहा है।

SCROLL FOR NEXT