सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : भर्ती भ्रष्टाचार पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में राज्य सरकार ने नयी प्रक्रिया शुरू की है। निर्धारित समय सीमा से एक दिन पहले शुक्रवार को भर्ती अधिसूचना जारी की गई। हालांकि शिक्षक दोबारा परीक्षा देने से इनकार कर रहे हैं। ऐसे में शुक्रवार को भर्ती अधिसूचना जारी होने के बाद शिक्षकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे जल्दबाजी में फॉर्म नहीं भरना चाहते हैं, बल्कि राज्य सरकार द्वारा दायर समीक्षा याचिका की सुनवाई का इंतजार करना चाहते हैं। उसके बाद वे फैसला करेंगे। शुक्रवार को शिक्षकों ने रैली के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने पुलिसिया अत्याचार के भी आरोप लगाये हैं। इसके विरोध में शिक्षकों ने रविवार को पूरे राज्य में विरोध मार्च निकालने का आह्वान किया है। शिक्षकों के प्रतिनिधि महबूब मंडल ने कहा कि हम एक ही परीक्षा दो बार क्यों देंगे। नई परीक्षा के लिए समय बहुत कम है। साथ ही अभी हमारी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है।