शिक्षा

रैली से पहले ही शिक्षकों के प्रतिनिधि चिन्मय मंडल धर्मतल्ला में गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : प्रदर्शनकारी शिक्षकों के प्रमुख चेहरों में से एक शिक्षक चिन्मय मंडल को शुक्रवार को आयोजित अर्धनग्न रैली में शामिल होने से पहले ही धर्मतल्ला से गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान पुलिस ने जब उन्हें जेल वैन में बैठाया तो चिन्मय चिल्लाते रहे, 'योग्य लोगों को पकड़ो और चोरों को दूर रखो। यहां पर नौकरी वापस करने की मांग कर रहे कई अन्य प्रदर्शनकारियों को भी गिरफ्तार किया गया। शिक्षकों की ओर से घोषणा की गयी थी कि शुक्रवार को सियालदह से नवान्न तक अर्धनग्न रैली निकाली जाएगी। हालांकि इस मौके पर पुलिस काफी सक्रिय थी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह से ही जब शिक्षक सियालदह चौक पर एकत्र होने लगे, तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करना शुरू कर दिया। उन्हें माइक्रोफोन के जरिए बताया गया कि यहां एकत्र होने की अनुमति नहीं है। सियालदह के साथ ही धर्मतल्ला चौक पर भी पुलिस शिक्षकों की तलाश कर रही थी। साथ ही पहचान पत्र चेक किए जा रहे थे। ऐसे में डीसी सेंट्रल इंदिरा मुखर्जी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को इसलिए गिरफ्तार किया गया, क्योंकि वे कानून तोड़ रहे थे। हालांकि प्रदर्शनकारियों ने जवाब दिया कि शांतिपूर्ण जुलूस निकाला जाना था, जिसके लिए सभा की गई थी। प्रदर्शनकारियों को सिर्फ सभा स्थल से ही नहीं, बल्कि ट्राम, बस और मेट्रो स्टेशनों से भी गिरफ्तार किया गया।


SCROLL FOR NEXT