शिक्षा

SSC ग्रुप-C, D की रिटन टेस्ट कराने का प्रस्ताव कमीशन ने भेजा शिक्षा विभाग को

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : स्कूल सर्विस कमीशन माध्यमिक और उच्च माध्यमिक एग्जाम खत्म होने के बाद ग्रुप-C और ग्रुप-D भर्ती के लिए रिटन टेस्ट कराना चाहता है। पता चला है कि स्कूल सर्विस कमीशन की ओर से स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट को इस बारे में प्रपोजल भेजा गया है। स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट को इस बारे में नवान्न से अप्रूवल लेनी होगी, फिर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

हालांकि अब इंतजार है कि इसपर नवान्न की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है। ग्रुप-C की 2989 वैकेंसी हैं और ग्रुप-D की 5488 वैकेंसी हैं। इस बारे में स्कूल सर्विस कमीशन के चेयरमैन सिद्धार्थ मजुमदार ने बताया कि कमीशन ने 1 मार्च और 15 मार्च को दो टेस्ट कराने का प्रपोजल भेजा है। दोनों पोस्ट पर भर्ती के लिए करीब 16 लाख कैंडिडेट पहले ही अप्लाई कर चुके हैं।

स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक नवान्न से अप्रूवल मिलने के बाद SSC रिटन टेस्ट के बारे में नोटिफिकेशन जारी करेगा। गौरतलब है कि ग्रुप C में भर्ती के लिए करीब 8 लाख कैंडिडेट ने अप्लाई किया है और ग्रुप D में भर्ती के लिए 8.5 लाख से ज्यादा कैंडिडेट ने अप्लाई किया है। दूसरी ओर, स्कूल सर्विस कमीशन के सूत्रों का कहना है कि क्लास 11 और 12 की भर्ती के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट जल्द जारी हो सकती है।

SCROLL FOR NEXT