प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एसएससी ने गुरुवार को ‘दागी’ टीचरों की एक सूची नये सिरे से प्रकाशित की है। इस सूची में 1,806 टीचरों के नाम दर्ज हैं। आयाेग ने सूची में दागी टीचरों और उनके माता-पिता के नाम, विषय, रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज किये हैं। कोर्ट ने एसएससी को ‘अयोग्य’ शिक्षकों के नाम उनकी पहचान के व्यापक विवरण के साथ पुनः प्रकाशित करने का निर्देश दिया था। हालांकि, सूची में उन संबंधित स्कूलों का कोई ज़िक्र नहीं है, जहां ये शिक्षक पढ़ा रहे थे। एसएससी की ओर से कहा गया है कि पहले भी दागी शिक्षकों की यही सूची अपलोड की गई थी, लेकिन इस बार कोर्ट के निर्देशानुसार, पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त विवरण शामिल किए गए हैं।
क्या कहना है 2016 पैनल के टीचरों का?
एसएससी के कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए चिन्मय मंडल, जो एसएससी को लेकर चल रहे आंदोलनों का मुख्य चेहरा और नौकरी गंवाने वालों की सूची में शामिल थे, उन्होंने कहा कि दूसरों की गलती के कारण हमसे नौकरी छीन ली गई और हमें नयी उम्मीद के साथ नये सिरे से परीक्षा में शामिल होना पड़ा। हम बस यही उम्मीद कर सकते हैं कि एसएससी हाई कोर्ट द्वारा निर्धारित 31 दिसंबर की समय सीमा के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ले। नयी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए एक अन्य अभ्यर्थी महबूब मंडल ने कहा कि 2016 के सभी बेदाग शिक्षकों को उनकी नौकरी वापस मिलनी चाहिए, लेकिन नये शिक्षकों के लिए अलग से नये पद सृजित किए जाने चाहिए। इन दोनों को मिलाया नहीं जा सकता। दूसरी ओर गुरुवार को कोर्ट की ओर से 2025 शिक्षक रिक्रूटमेंट एग्जाम की सभी OMR शीट प्रकाशित करने का ऑर्डर दिया गया है। SSC को इन्हें 10 दिसंबर तक वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।
क्या कहा रज्य के शिक्षा मंत्री ने?राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने गुरुवार को कहा कि एसएससी हाई कोर्ट के आदेश के बाद नई भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पारदर्शी तरीके से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमें इस मुद्दे को समय पर और पारदर्शी तरीके से सुलझाने का भरोसा है। उन्होंने दावा किया कि 7 सितंबर और 14 सितंबर की भर्ती प्रक्रिया विशिष्ट थी और देश में पहली बार हुआ कि मॉडल आंसर की अपलोड की गईं और हर सीट के लिए एक कार्बन कॉपी दी गई। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भर्ती प्रक्रिया का काम 31 दिसंबर तक समय के अनुसार पूरी कर ली जाएगी।