शिक्षा

एसएससी ने तारीखों की घोषणा की, परीक्षाएं होंगी सितंबर में

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एसएससी ने नई भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार स्कूल सेवा आयोग ने परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। कक्षा 9-10 के लिए शिक्षकों की भर्ती परीक्षा एक दिन और कक्षा 11-12 के लिए शिक्षकों की भर्ती परीक्षा दूसरे दिन होगी। जानकारी के अनुसार एसएससी भर्ती परीक्षा 7 और 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी। पता चला है कि कक्षा 9-10 के लिए परीक्षा 7 सितंबर और 11-12 के लिए परीक्षा 14 सितंबर को होगी। बताया गया कि परीक्षा दोनों दिन दोपहर 12 बजे शुरू होगी। परीक्षा 1 घंटा 30 मिनट की होगी। दृष्टिबाधित उम्मीदवारों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षा के बाकी नियमों की घोषणा बाद में की जाएगी।

SCROLL FOR NEXT