शिक्षा

SSC : 9वीं-10वीं शिक्षक भर्ती के नतीजे जारी, उम्मीदवारों की टिकी निगाहें

लंबे इंतजार के बाद सोमवार को जारी हुआ रिजल्ट राज्य के शिक्षा मंत्री ने ट्रांसपेरेंसी का दिलाया भरोसा

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

केलकाता : आखिरकार 9वीं-10वीं का रिजल्ट एसएससी ने साेमवार को घोषित कर दिया है। कई नौकरी चाहने वाले 9वीं-10वीं की भर्ती परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि उन्हें 11वीं-12वीं के शिक्षकों की भर्ती के इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया गया था। SSC 11वीं-12वीं लेवल पर शिक्षकों की भर्ती के नतीजे इस महीने की शुरुआत में घोषित किए गए थे। कमीशन ने परीक्षा के 71 दिन बाद नतीजे घोषित किये हैं।

शुरुआत में नहीं खुल रही थी वेबसाइट

11वीं-12वीं की तरह इस बार भी शुरुआती दिक्कत आई। शुरुआत में, रिजल्ट या 'आंसर की' वेबसाइट पर नहीं दिख रहे थे। हालांकि कमीशन ने कहा था कि कैंडिडेट कुछ ही देर में अपना रिजल्ट देख लेंगे। यह दिक्कत इसलिए हो रही है, क्योंकि लाखों लोग एक ही समय में वेबसाइट खोलकर रिजल्ट देखने की कोशिश कर रहे हैं। 'क्वालिफाइड' शिक्षक अधिकार मंच के लीडर्स में से एक चिन्मय मंडल ने 11वीं-12वीं और 9वीं-10वीं दोनों एग्जाम दिए थे। 11वीं-12वीं का रिजल्ट आने के बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए कॉल नहीं आया था, क्योंकि वह कट-ऑफ मार्क्स तक नहीं पहुंच पाए थे। ऐसे में वह सिर्फ 9वीं-10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। चिन्मय ने कहा, “हममें से जो लोग 'क्वालिफाइड' हैं लेकिन जिन्हें 11वीं-12वीं के लिए कॉल नहीं आया, उनके लिए बस 9वीं-10वीं ही उम्मीद है। SSC ने बताया है कि शिक्षक रिक्रूटमेंट में कुल 35,726 वैकेंसी हैं। इनमें से 12,514 हायर सेकेंडरी लेवल पर खाली पोस्ट हैं। 9वीं और 10वीं में 23,212 वैकेंसी हैं। 2 लाख 93,192 लोगों ने एग्जाम दिया है।

राज्य के शिक्षा मंत्री ने दिया बयान
राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने पोस्ट करके कहा है कि एसएससी ने कक्षा 9वीं-10वीं के शिक्षकों की भर्ती के लिए 7 सितंबर को हुई लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मार्गदर्शन और राज्य व जिला प्रशासन के सहयोग से समय पर नतीजे जारी करने के लिए उन्होंने कमीशन को धन्यवाद दिया है। इसके अलावा उन्होंने नौकरी गंवाने वाले उम्मीदवारों से अपील की है कि सब पारदर्शिता और नियम के अनुसार होगा, भरोसा रखें। स्वस्थ रहें।
SCROLL FOR NEXT