सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : उच्च माध्यमिक में इस वर्ष सेमेस्टर प्रणाली लागू की जा रही है। तीसरा सेमेस्टर 8 सितंबर से शुरू होने वाला है। इसमें परीक्षार्थियों को एमसीक्यू के उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा। ऐसे में उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद ने नकल और धोखाधड़ी रोकने के लिए विशेष रूप से कदम उठाए हैं। इसके लिए कई उपाय किये जा रहे हैं।
किस तरह के किये जा रहे उपाय?
सबसे पहले प्रश्नों की गुणवत्ता एक समान रखते हुए एक ही केंद्र में प्रश्नपत्रों के कई सेटों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, ताकि एक ही बेंच पर बैठे परीक्षार्थियों को एक जैसा प्रश्नपत्र न मिले। इसके अलावा परीक्षार्थी परीक्षा समाप्त होने से पहले केंद्र नहीं छोड़ सकेंगे। इसके अलावा भी कई उपाय किये गए हैं। इस बारे में संसद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टा ने कहा कि सेमेस्टर परीक्षा विभिन्न प्रवेश एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के तर्ज पर आयोजित की जा रही है। संसद ने परीक्षा के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया है। परीक्षा में पारदर्शिता के साथ-साथ यह भी बताया गया कि प्रवेश पत्र ऑनलाइन दिया जाएगा। स्कूल इसे डाउनलोड करके प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर के साथ छात्रों को सौंपेंगे।