शिक्षा

नए साल में बदलेगा साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज का चेहरा, ग्रैफिटी बनाने की अनुमति नहीं

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज एक ऑफिशियल नोटिस जारी करने जा रहा है। इसमें कहा जाएगा कि कॉलेज की दीवारों पर कोई भी ग्रैफिटी नहीं बनाने दी जाएगी। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब कॉलेज पूरी बिल्डिंग को पेंट करने की योजना बना रहा है, ताकि फीकी पड़ चुकी ग्रैफ़िटी को हटाया जा सके, जिसमें 'MM' यानी मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा का ज़िक्र भी शामिल है। गवर्निंग बॉडी ने फैसला किया कि नए साल में पूरी बिल्डिंग पर पेंट का नया कोट किया जाएगा। कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल नयना चटर्जी ने कहा कि एक हिस्सा था जिस पर सफेदी होनी बाकी थी, जिसे हमने हाल ही में पूरा किया और मीटिंग में GB को इसकी जानकारी दी। इस बार हम पूरी दीवार को पेंट करेंगे और दीवार पर कोई पोस्टर, विज्ञापन या कुछ भी लिखने की इजाजत नहीं देंगे। सर्दियों की छुट्टियों के बाद जब कॉलेज फिर से खुलेगा, तो हम स्टूडेंट्स को इस बारे में बता देंगे। इसके अलावा एक इंटरनल सर्वे के बाद, यह पाया गया कि लगभग 77 CCTV कैमरे लगाने की जरूरत है। वाइस प्रिंसिपल ने कहा कि यह मामला GB मीटिंग में भी उठाया गया था और यह तय किया गया कि कॉलेज की सिक्योरिटी के लिए पूर्व-सैनिकों की नियुक्ति के लिए एक ई-टेंडर जारी किया जाएगा। दूसरी ओर कॉलेज ने हाल ही में सीनियर स्टूडेंट्स को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्हें फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स से डिटेल्स इकट्ठा न करने या फोन नंबर एक्सचेंज न करने और उन्हें सोशल मीडिया ग्रुप्स में शामिल होने के लिए दबाव न डालने की चेतावनी दी गई है।

SCROLL FOR NEXT