शिक्षा

सियालदह से धर्मतल्ला तक SLST उम्मीदवारों ने किया प्रदर्शन

पुलिस और उम्मीदवारों के बीच झड़प की स्थिति हुई उत्पन्न 10 अंक रद्द करने, रिक्त पदों की संख्या बढ़ाने और अन्य सुधारों की मांग की

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : एक बार फिर शिक्षक की नौकरी चाहने वालों का प्रदर्शन तेज हो गया है। हालांकि इस बार परीक्षा में शामिल हुए नए अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे हैं और आवाज उठा रहे हैं। सोमवार को नौकरी चाहने वाले के दो ग्रुपों ने "गैर-कानूनी" मार्क अलॉटमेंट और रिक्रूटमेंट में देरी को लेकर शहर में अलग-अलग रैलियां निकाली। एसएससी 11वीं-12वीं के हजारों नए एस्पिरेंट्स ने एस्प्लेनेड एरिया को करीब 40 मिनट तक ब्लॉक कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने बीच-बचाव करके उन्हें हटाया।प्रोटेस्टर्स, जो सियालदह स्टेशन से रैली शुरू किये थे ने इस दौरान कई पुलिस बैरिकेड्स तोड़े और एस्प्लेनेड पहुंचने के लिए पुलिसवालों से भिड़ गए। परेशानी तब शुरू हुई जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को एस्प्लेनेड में Y-चैनल तक उनके तय रास्ते पर जाने की इजाजत नहीं दी और उन्हें CIT रोड पर रामलीला मैदान की तरफ मोड़ने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों ने दूसरा रास्ता मानने से मना कर दिया और JL नेहरू रोड-SN बनर्जी रोड चौराहे पर बैठ गए। स्थिति ऐसी हो गई थी पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। नए उम्मीदवारों ने पहले नियुक्त शिक्षकों को दिए गए 10 ‘एक्सपीरियंस’ मार्क्स खत्म करने, सभी OMR शीट को पब्लिश करने और टीचिंग पोस्ट बढ़ाने की मांग की।

करुणामयी से भी निकाला गया मार्च

एक अलग रैली में, 2016 के अपर प्राइमरी बैच के सैकड़ों कैंडिडेट्स ने साॅल्टलेक के करुणामयी से विकास भवन तक मार्च किया। यह मार्च लंबे समय से रुके हुए अपॉइंटमेंट प्रोसेस को पूरा करने की मांग को लेकर निकाला गया था। साॅल्टलेक में सेंट्रल पार्क के पास धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि रिजल्ट घोषित होने के बाद कोर्ट ने 14,052 कैंडिडेट्स की भर्ती का निर्देश दिया था, लेकिन इंटरव्यू समेत सभी फॉर्मैलिटी पूरी करने के बावजूद 1,241 क्वालिफाइड कैंडिडेट्स की अपॉइंटमेंट रुकी हुई हैं।

SCROLL FOR NEXT